सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कबाड़ पकड़ा है। कबाड़ बरामदगी पर पर साढे पांच लाख रुपए का जीएसटी जुर्माना लगाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा में सुनील रेलवानी द्वारा तांबा से भरा हुआ कबाड़ दो पिकअप में भरकर रायपुर भेजा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने चकरभाठा में दोनों पिकअप को रोककर उसकी जांच की तो बोरियों में करीब चार टन तांबे का बाइंडिंग वायर मिला, लेकिन जांच के दौरान व्यापारी जीएसटी बिल नहीं पेश कर पाया। यह पूरा सामान कच्चे बिल से परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस ने जीएसटी विभाग को दी। जीएसटी विभाग ने जांच कर जीएसटी चोरी करना पाया और सुनील रेलवानी के खिलाफ 5.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके बाद पुलिस ने सुनील रेलवानी के इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा स्थित कबाड़ गोदाम में छापा मारा, जहां तांबा और पीतल के बहुत सारे कबाड़, नट बोल्ट, स्पेयर पार्ट्स, वाइंडिंग वायर आदि मिले जिनका भी बिल सुनील रेलवानी नहीं पेश कर पाया। लिहाजा पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए का कबाड़ जप्त किया है। फिलहाल पुलिस ने सुनील रेलवानी से बिल की मांग की है। बिल पेश न करने पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।