छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रदूषण फैलाने वाले भारी वाहनों के खिलाफ जांच अभियान

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। प्रदूषण से बचाव और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। टीम ने बीती रात करीब 54 से अधिक ट्कों को जांचा परखा। पेण्ड्रीडीह बाईपास से बेलतरा के बीच बिना तारपोलिन और ग्रीन नेट ढके वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया।टीम‌ ने दो ट्रकों को बिना तारपोलिन और ग्रीन नेट के साथ परिवहन करते पकड़ा गया। ट्रक में मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेस, रायगढ़ से 37 टन स्लैग चूर्ण पाया गया। दोनों ट्रकों को हिर्री थाने में जब्ती बनाकर खनिज विभाग के हवाले कर दिया गया। कार्रवाई में दल नायक खनिज अधिकारी अनिल साहू, खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी, वैज्ञानिक राजेन्द्र प्रसाद वासुदेव, तहसीलदार दुष्यंत कोसले, विजय दीक्षित, अभिलाष सिंह, अनीश बघेल, मनोहर लाल, उमेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button