प्रवेश दुबे की कांग्रेस में मजबूती, दीपक बैज से मुलाकात के बाद साफ किए राजनीतिक संकेत
सारंगढ़ बिलाईगढ़: नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 1 से निर्वाचित पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवेश दुबे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर अपनी राजनीतिक स्थिति स्पष्ट की। इस मुलाकात में पूर्व विधायक चंद्रदेव राय भी मौजूद रहे। दीपक बैज ने दुबे को कांग्रेस पार्टी में रहकर सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान प्रवेश दुबे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे, लेकिन अंतिम समय में उनका बी-फॉर्म रोक दिया गया, जिससे उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज थीं कि दुबे की आगे की भूमिका क्या होगी।
अब, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद प्रवेश दुबे ने स्पष्ट किया कि वह हमेशा से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और आगे भी कांग्रेस के लिए कार्य करते रहेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने भी क्षेत्र की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की।
यह मुलाकात साफ संकेत देती है कि प्रवेश दुबे पार्टी के भीतर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए कांग्रेस के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।