छत्तीसगढ़बिलासपुर

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन मालिक को ही जमीन बेचने का प्रयास,तीन गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामलों का निपटान किया जा रहा है।इसी क्रम में हटरी बाजार बिल्हा में रहने वाले सुमित गुप्ता का बिनोरी में कुल 72 डिसमिल जमीन है जिसके वे वास्तविक मालिक हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें एक मित्र से पता चला कि उनकी इसी जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ लोग बेचने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी जुटाने के लिए सुमित गुप्ता ने खुद खरीददार बनकर उन लोगों से संपर्क किया। सुमित ने अपने मित्र के ऑफिस में जमीन बेचने वाले कमल प्रसाद पटेल को बुलाया तो उसने अपने पास मौजूद दस्तावेज दिखाएं, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि कमल प्रसाद पटेल और उसके साथी मिलकर जमीन का फर्जी वाड़ा कर रहे हैं। इन लोगों ने जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी रजिस्ट्री ऑफिस बिलासपुर से तैयार किया था। इसके बाद सुमित गुप्ता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपो को सही पाया और फिर धोखाधड़ी के मामले में तखतपुर निवासी जगन्नाथ गुप्ता, रवि शंकर मानिकपुरी और संजय मेहर को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button