सारंगढ़ बिलाईगढ़

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे स्कूल का संचालन, बीइओ की सह पर चल रहा खेल

भटगांव। नगर पंचायत भटगांव में बिना मान्यता के साई न्यू पब्लिक स्कूल, नाम से संचालन धडल्ले से हो रहा है। शासन-प्रशासन का हिदायत , स्कूल संचालक पर कोई असर नहीं दिख रहा है जिसका मुख्य कारण यह है कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी विगत कई माह से निजी स्कूलों का जांच अपने कार्यालय में बैठे बैठे केवल खाना पूर्ति कर रहा है विगत कई माह से निजी स्कूलों का 18 बिन्दुओ में जांच केवल खाना पूर्ति के रूप में किया जा रहा है नगर पंचायत भटगांव के मुख्य मार्ग पर साई न्यू पब्लिक स्कूल रोड किनारे व्यावसायिक परिसर पर संचालन हो रहा है व भटगांव नगर से 3 किमी दूर स्थित ग्राम – चुरेला में भी साई न्यू पब्लिक स्कूल का संचालन जारी
है, जब सप्ताह भर पहले बिलाईगढ़ विकासखंड के बीईओ से उक्त स्कूल के संबंध में चर्चा की गई है।

तो उनके द्वारा बताया गया की ग्राम – चुरेला का पंजीयन है एवम नगर पंचायत भटगांव में भी स्कूल चलाया जा रहा है तो गलत है उसे बंद करना होगा। वही स्कूल संचालक से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया की चुरेला में स्कूल चलाने के लिए जगह कम था व भवन जर्जर हो चुका था तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन के माध्यम से अवगत करा कर नगर भटगांव में विगत 4 से 5 माह से स्कूल का संचालन कर रहे है और अधिकारियो से बात कर ली गई है तो खोल दिए गए हैं ऐसा सफाई पेश किया गया । बिलाईगढ़ विकासखंड में स्कूल शिक्षा को व्यवसाय के रूप में करते हुए निजी स्कूल संचालक नजर आ रहे हैं

उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है स्कूल खोलने के लिए व्यवसायिक भवन का 2 से 3 शटर रूम को लेकर बेनर तले स्कूल का संचालन किया जा रहा है वो भी बिना पंजीयन के जिसमें न ही वाहन रखने की सुविधा है और न ही बच्चों के लिए खेल मैदान है। मुख्य मार्ग जहां बस ट्रंक बड़े बड़े वाहन दिन रात चल रहा है वही स्कूल खोला गया है अगर कल के दिन में बच्चो का दुर्घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है इस पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। डेजी रानी जांगडे जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ बिलाईगढ़ ने बताया कि जांच के लिए सत्यनारायण साहू विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को लंबे समय से कहा जा चुका है लेकिन आज तक पर्याप्त जांच नही किया गया है न ही जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button