बस की खिड़की से बाहर जा गिरे बच्चे:ओवरटेक के चक्कर में हादसा, 24 बच्चों से भरी थी स्कूली बस, मची चीख-पुकार
जशपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। कांसाबेल में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित सड़क से बाहर जाकर झुक गई, जिसमें 24 से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसा ग्राम पंचायत हथगड़ा के मुख्य मार्ग में हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा ओवरटेक के कारण हुआ है। ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर धंस गई। इस दौरान बच्चों पुकार मच गई।
खिड़की से बाहर फेंका गया बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही है, जिससे कारण बच्चे खिड़की से छिटककर दूर जमीन पर गिर गए। कुछ बच्चे बाहर गिरे थे, लेकिन खेत गीली होने के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
DAV स्कूल की बस हादसे का शिकार
हादसे में शिकार हुई बस DAV स्कूल की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। ट्रैक्टर की मदद से बस को सड़क पर वापस लाया गया. हादसे के बाद से बच्चों में डर समा गया है।