बिलाईगढ़:;अभिभाषक संघ का चुनाव हुआ संपन्न , कार्यकारिणी गठन किया गया

बिलाईगढ़– बीते दिनों अभिभाषक संघ बिलाईगढ़ का निर्वाचन संपन्न हुआ, अनुविभागीय तहसील परिसर बिलाईगढ़ में अधिवक्ता संघ का चुनाव बहुत ही गहमा गहमी माहौल में संपन्न हुआ था इस चुनाव के समय बड़ी संख्या में नगर के प्रमुख लोग उपस्थित थे और सब की निगाहें निर्वाचन के परिणाम को जानने के लिए ललहित थे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता आशीष भट्ट निर्वाचित हुए उन्हें 25 वोट प्राप्त हुआ था जबकि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे उनके प्रतिद्वंदी अधिवक्ता मनोहर लाल जाटवर 16 बोट प्राप्त हुआ था ।
संरक्षक पद के लिय जबरदस्त संघर्ष के बीच अधिवक्ता प्रभु लाल जाटवर 22 वोट पाकर विजय हासिल किया । इस पद हेतु अधिवक्ता जवाहर पडवार को 19 वोट पाकर संतोष रहना पड़ा , इसी तरह उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए अधिवक्ता रामकृष्ण जायसवाल 22 वोट पाकर विजय हासिल किए हैं उनके प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राहुल केवट को 19 वोट प्राप्त हुआ था, महिला उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बबीता दुबे निर्विरोध निर्वाचित हुई थी ,सचिव पद हेतु अधिवक्ता यज्ञ कुमार सिंह 24 वोट पाकर विजय हासिल किया उनके प्रतिद्वंदी अधिवक्ता लीलाधर बघेल को 17 वोट प्राप्त हुआ था और कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सुनील देवांगन एवं ग्रंथपाल के पद पर अधिवक्ता गंगाराम निराला निर विरोध निर्वाचित हुए हैं इस संपूर्ण निर्वाचन कार्य का सफलतापूर्वक संचालन एवं निर्वहन चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राम सहाय साहू एवं उप निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता मनोज साहू के द्वारा किया गया। अधिवक्ता संघ बिलाईगढ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अधिवक्ता संघ बिलाईगढ़ सभी सदस्य गण,अधिवक्ता संघ भटगांव के सभी सदस्य गण ,तथा अधिवक्ता संघ कसडोल के सभी सदस्य गण सहित ,व्यवहार न्यायालय बिलाईगढ़, तथा व्यवहार न्यायालय भटगांव के न्यायाधीश द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिलाईगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी स्निग्धा तिवारी तथा तहसीलदार बिलाईगढ़ कमलेश कुमार ने बधाई दिए, अभिभाषक संघ बिलाईगढ़ का कार्यकारिणी का गठन गत दिवस 31 अगस्त 2023 को प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें कार्यकारी सदस्य गण हैं उषा किरण मिश्रा , राम नारायण भट्ट , गोपाल दुबे , राम सहाय साहू , रेशम केवट , विष्णु जाटवर , गणेश बंजारे, समानिय समस्त अधिवक्ता उपस्थित थे।