सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिहान की महिलाओं ने मेहंदी और रंगोली से लोगों को दिया मतदान करने का संदेश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 अक्टूबर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल श्री हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता को लेकर सारंगढ़ के इंडोर स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिहान की महिला समूहों के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रंगोली मेहंदी और नारा लेखन का प्रतियोगिता किया गया, इसके साथ ही वोट की आकृति बनाकर शपथ भी लिया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिया।