बैकुण्ठपूर चर्चा कॉलरी में शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोरिया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में साकेत भवन चर्चा कॉलरी में शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम मधुकर जी डीएसपी बैकुंठपुर एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रभारी रक्षित निरीक्षक रमेश पुरैना जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार महौत राष्ट्रीय विधि महासचिव तथा छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना प्रदेश के प्रभारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीना सिंह जिला अध्यक्ष महिला संरक्षण जिला एमसीबी गौरी हथगेन पूर्व एल्डरमैन नगर पालिका निगम चिरमिरी जयराम सिंह प्रदेश संगठन सचिव एवं बृज बिहारी पंडित प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा अपने विचारों को रखा गया तथा कार्यक्रम का संचालन रमेश अहिरवार जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन जिला कोरिया द्वारा किया गया संगठन के प्रदेश के मुखिया राकेश महौत जी ने मानव अधिकार के विषय में उपस्थित जन मानस को बतलाये तथा संगठन के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ निष्ठा पूर्वक सेवा भाव से गरीब असहाय पीड़ित लोगों कि सेवा करने के लिए अपने उद्बोधन में कहा गया कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि के द्वारा सामूहिक रूप से रमेश अहिरवार, सूरज कुमार, आनंद हरिबंधु, विकास कुमार, तीरथ प्रसाद चंद्रा ,अशोक कुमार मेहरा, डॉ निरापद विश्वास ,अरुणा, राम प्रवेश शर्मा, राजेश कुमार प्रजापति, राम खिलावनकांत को शपथ ग्रहण कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमला देवी अहिरवार सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ देवदास संभाग अध्यक्ष सरगुजा संभाग, सुधाकर महाराणा जिला अध्यक्ष एमसीबी, विजय विश्वकर्मा जिला सचिव एमसीबी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका स्वास्थ्य विभाग की मितानिन के अलावा चर्चा के जनमानस का भरपूर सहयोग रहा |