सारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव में पत्रकारो की बैठक की गई आहूत, कई विषय पर हुई चर्चा

भटगांव: देश के चौथे स्तंभ कहे जाने पत्रकारों की भूमिका समान को आगे बढ़ाने में अहम होती है। यही कारण है कि सच को हाल में लोगो को तक पहुंचाने कई बार पत्रकार अपनी जान की बाजी भी लगा देते है।

देश को सशक्त बनाने में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है यही कारण है कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। लोगों तक हर हाल में सच्चाई पहुंचने का जुनून एक सच्चे पत्रकार की पहचान होती है। छत्तीसगढ़ के जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नगर भटगांव में ऐसे ही कुछ युवा पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुई ।स्वतंत्र पत्रकार, निर्भीक, निष्पक्ष सच के साथ स्लोगन के साथ इन पत्रकारों ने इस बैठक में अपने मध्य व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से योगेश जायसवाल जो नवभारत न्यूज़ पेपर में सेवा देते हैं। वही योगेश देवांगन, दैनिक भास्कर, विकास दुबे नई दुनिया एवं न्यूज़ लाईन क्राइम रिपोर्ट वही एचडी महंत द भारत टाइम्स एवं दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच जैसे प्रसिद्ध हुए पोर्टल और समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।इन सभी ने इस बैठक में अपने विचार व्यक्त किया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button