छत्तीसगढ़बिलासपुर

मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया क्षेत्र में विकास हेतु सजग और तत्पर

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। अपने सहज सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले मस्तूरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया षष्ठम विधानसभा के बजट सत्र के दौरान काफी मुखर दिखाई दे रहे हैं। उनके बदले अंदाज को लेकर सदन से लेकर प्रदेश भर में चर्चा में बने हुए हैं। बजट सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर होकर तार्किक ढंग से क्षेत्र की समस्याओं को उठा रहे हैं। जिसका साथी विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी तारीफ की है। बीच बीच में हंसी ठिठोली एवं उनकी शायराना अंदाज की सदन में खूब गूंज दिखाई दे रही है। वहीं अपनी बातों को गंभीरता पूर्वक सदन में रखकर कोई भी मुद्दा हो विपक्ष को घेरने से नहीं चूक रहे हैं। तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं को बहुत ही सहजता के साथ रख रहे हैं। यही कारण है कि लगातार क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मदों से सड़क पुल पुलिया सीसी रोड पहुंच मार्ग, बिजली स्वास्थ्य एवं शिक्षा, तथा पेयजल सहित विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। सैकड़ो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दो नए सब स्टेशन तथा चार सब स्टेशनों की क्षमता विस्तार को स्वीकृति के साथ ही सीपत में बन रहे सौ बिस्तर के अस्पताल में तत्काल सेटअप मुहैया कराने एवं उसे चालू करने हेतु पहल, पचपेड़ी सीपत एवं मल्हार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं महमंद, धनगवा एवं जेवरा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलें‌ जाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी है। जिस पर

तत्काल कारवाई का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री ने दिए हैं।एवं महमंद, धनगवा एवं जेवरा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी जिस पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री ने दिए हैं। क्षेत्र की समस्याओं को सदन में लगातार उठाकर उसके का प्रयास उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसका लाभ आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button