महाकौशल विकास में पिछड़ा, अलग राज्य चाहिए:जबलपुर बने राजधानी, एमपी के 24 जिलो को मिलाकर अलग महाकौशल राज्य बनाने की मांग, महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी चलाएगी आंदोलन
thebharattimes.com.महाकौशल विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। सालों से महाकौशल की उपेक्षा हो रही है। इसी के चलते महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी ने अलग महाकौशल राज्य की मांग उठाई है।पार्टी के मुताबिक 24 जिलों को मिलाकर महाकौशल राज्य की घोषणा की जा सकती है। इन जिलों में जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, पन्ना कटनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़ छतरपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल होशंगाबाद आदि जिले शामिल किए जा सकते हैं।इसके साथ ही महाकौशल राष्ट्रीय पार्टी के तत्वाधान में। देश एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार एवं आदिवासियों को वन भूमि का पट्टा प्रदान करने हेतु।एक दिवसीय ज्ञापन कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन,राज भवन भोपाल में आज सौंपा जायेगा।