छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को मदिरा दुकान बंद रहेगा

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 सितम्बर 2024/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2024 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के संपूर्ण क्षेत्र को मदिरा शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत जिले में संचालित समस्त देशी, विदेशी और कंपोजिट मदिरा की फुटकर दुकान के कंपोजिट मदिरा (सीएस-2 घघ), (सीएस-2 ग़ अहाता), (सीएस-2 घघ कंपोजिट अहाता), कंपोजिट मंदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफएल-1 ख अहाता), (एफएल-1 घघ) बंद रहेगा और मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित है।

02 oct Dry day gandhin jayanti

Related Articles

Back to top button