छत्तीसगढ़बिलासपुर

महाशिवरात्रि महोत्सव पर महाकाल सेना की महा बैठक सम्पन्न

सुरेश सिंह बैस/ बिलासपुर। महाशिवरात्रि की तिथि निकट है महाकाल सेना भी निरंतर तैयारी में जुटी है इसी कड़ी में जूना बिलासपुर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में महीने के अंतिम दिन 29 फ़रवरी संध्या 4 बजे से महाबैठक आयोजित की है। जिसमें प्रथम दो दिवसीय भजन संध्या के साथ मुख्य रूप से विशाल झांकी स्वरूप शोभायात्रा पर चर्चा होगी। निःशुल्क पास वितरण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा,।आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक तामेश ने बताया कि यह अंचल का सबसे भव्य आयोजन का रूप लेने जा रहा है, और साथ ही शहर के जनता से सहयोग व सुझाव की इच्छा जताई।

Related Articles

Back to top button