छत्तीसगढ़

मासूम की लाश ले जाने नहीं मिला सरकारी वाहन, बाइक से शव को लेकर 55 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम कराने पहुंचा लाचार पिता, ‘अपंग सिस्टम’ को संजीवनी की जरूरत !

कोरबा. जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बच्चे की मौत ने सरकारी सिस्टम की नाकामी और उसकी बदहाली की पोल खोलकर रख दी है. विकास के तमाम दावे खोखले नजर आए. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे की मौत होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम कराने ले जाने के लिए कोई सरकारी सुविधा नहीं दी गई. बल्कि सराकरी नुमाइंदे ये नसीहत देते नजर आए कि शव मासूम का है तो बाइक से जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, जो सरकारी सिस्टम की काली हकीकत को बयां कर रहा है बता दें कि, मां के साथ नहाने गए डेढ़ वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद मामले की जानकारी लेमरू थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद लोगों के मुसीबत में साथ देने वाले कानून के रखवालों ने मदद करने की बजाय बेतुकी नसीहत देते हुए कहा मासूम का शव है, पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में बाइक से कोई परेशानी नहीं होगी.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button