सारंगढ़ बिलाईगढ़
युवक के घर के बाहर मिली खून से सनी अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने संदेहियो से की पूछताछ
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिविल दाग में आज एक घर के सामने बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा कि किसी धारदार हथियार से बुजुर्ग को मारा गया है।मृतक का नाम हिर्रा राम है और उसकी उम्र 50 साल थी आज सुबह उसकी लाश राजेन्द्र नामक युवक के घर के बाहर खून से सनी हुई मिली। सुबह जब लोगों ने लाश देखी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया, हालांकि हत्या किसने की है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है कि मृतक कौन था और किन लोगों ने इसकी हत्या की और किस बात को लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ भी शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।