रायगढ़: अब कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया 22 अगस्त तक ब्लाक स्तर पर लिए जाएंगे आवेदन
भारतीय जनता पार्टी ने जिले की दो विधानसभा सीट पर प्रत्याशित घोषित कर दिए गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने टिकट चाहने वालों की स्क्रीनिंग गुरुवार से शुरू कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशों के मुताबिक चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के नेता 22 अगस्त तक ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दे सकेंगे। ब्लॉक के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। 31 अगस्त तक सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी। इसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।
प्रत्याशियों की घोषणा में बीजेपी आगे चल रही है। माना जा रहा है कि जिले की चार सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा सितंबर के आखिर तक हो सकेगी। वहीं, कुछ सीनियर नेताओं का मानना है कि सत्तारूढ़ दल होने के कारण दावेदार ज्यादा होंगे। इससे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान देर से किया जा सकता है। कांग्रेस कमेटी में इस बात को भी लेकर चर्चा हो रही है कि दो सीट पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। पार्टी ने एलआईबी रिपोर्ट, इंटरनल सर्वे के साथ ही ब्लॉक व जिले से आई रिपोर्ट के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा
जिला कांग्रेस कमेटी को भी दे सकते हैं आवेदन गुरुवार से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। टिकट की चाहत रखने वाले नेता 22 तक अपने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को आवेदन दे सकेंगे। 24 तक नामों पर चर्चा कर अधिकतम पांच नाम 25 अगस्त तक प्रदेश को भेजने हैं। ब्लॉक अध्यक्ष नाम न दें तो दावेदार जिला कांग्रेस कमेटी को 26 अगस्त तक सीधे आवेदन दे सकता है। 26 से 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी में बैठक होगी। 31 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सारे आवेदन जमा करने होंगे