रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती का सीन रिक्रिएशन:आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई पुलिस, पूछताछ में 10 और डकैती का हुआ खुलासा

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई साढ़े पांच करोड़ की डकैती मामले में पुलिस ने शनिवार को सीन रीक्रिएट किया। पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई। आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले जाकर पूरी घटना का रिक्रिएशन किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों से पूछताछ भी की। अपराधियों को उस रास्ते पर भी लेकर गई, जहां से वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हुए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं। 10 अन्य डकैती के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है।
बाकी आरोपियों को पकड़ने झारखंड जाएगी टीम
पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पटना में फरार पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड में टीम रवाना की जा रही है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है