रायगढ़: चुनावी तैयारी:पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के लिए DIG रामगोपाल गर्ग ने ली पुलिस अफसरों की बैठक
रायगढ़ जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने पुलिस अफसरों की चुनावी तैयारियों पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की स्थिति, संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता रखने की बात कही।
इस दौरान डीआईजी ने बीते महीने जिले में घटित अपराधों और विभिन्न थानों में की गई कार्रवाई का विश्लेषण किया। बैठक में महिला और बच्चों संबंधी लंबित अपराधों, लघु अधिनियम व प्रतिबंधक कार्रवाई, समंस-वारंट की तामीली, निगरानी और गुंडा-बदमाश पर कार्रवाई की समीक्षा की।
बैठक में जिले की मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर निगाह रखकर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सुरक्षा संबंधी निर्देश भी अफसरों को दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महोदवा, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी (प्रशिक्षु) अमन लखीसरानी, आरआई अमित सिंह समेत जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।