छत्तीसगढ़

रेणुका सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा, तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में भी देना जानती हूं

मनेन्द्रगढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा की प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. सोमवार को उन्होंने सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद आज फिर एक बड़ा बयान दी हैं. रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा, तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में भी देना जानती हूं. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह आज केल्हारी में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में गई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब मैं भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष थी. मेरे ऊपर 12 केस थे, 200 धाराएं लगी थी।तब मैंने डंके की चोट पर फूलेश्वर सिंह से कहा था कि तुम मर्द होंगे तो 100 केस, हजार धारा मेरे ऊपर लगवाओ, हजार मर्दों की ताकत, हजार हाथियों की ताकत लेकर मैं चलती हूं. तो मेरे कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहती हूं की 56 इंच की सीना वाले नरेंद्र मोदी के दल के आप लोग कार्यकर्ता हैं. आपको किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. कोई पुलिस वाले आपका रास्ता रोकना चाहे, आप जो सीमा पार करना चाहते हैं सीमा पर करिये रेणुका सिंह आपके साथ है. रेणुका सिंह ने आगे कहा कि मैं वह नेता, कार्यकर्ता हूं जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में देना भी जानती हूं. इससे पहले रेणुका सिंह सोमवार को नामांकन दाखिल करने भरतपुर पहुंची थी. इसी बीच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने सोनिया गांधी को धक्के मार कर इटली भेजने की बात कही थी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button