विद्यालय विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मधाईभांठा मे पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवी और बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
सरसीवा/दसवी मे 21 छात्र छात्राएं , लुकेश,रीनू,संजना ,संजय ,शालिनी , सोनम ,तरुण ,टीविंकल ,योगेश् ,प्रमोद , रवि ,प्रकाश ,दिव्या ,तनीषा ,गनपत , हरिओम, गरिमा, चुवेशी,प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं निखिल और हिमांशु द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए
और बारहवी मे 13 छात्र छात्राएं थे जिसमे से नीतू ,साहू ,जया ,खुश्बू ,मुस्कान ,चमन ,चंद्रकांत ,संजय ,लक्ष्मीन, संजना ,साहिल ,यश ,अमन ,प्रथम् , श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं जानवी साहू द्वितिया श्रेणी से उत्तीर्ण हुए
इस वर्ष विद्यालय विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल मधाईभांठा के दसवी मे टॉप 3 स्टूडेंट जिसमे प्रथम लुकेश द्वितीय रीनू तृतीय गरिमा
एवं बारहवी मे प्रथम नीतू द्वितीय जया एवं तृतीय खुशबू
इस प्रकार परिणाम रहा l इन सभी बच्चों को विनायक एकेडमी इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की ओर से हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं