छत्तीसगढ़

शराब दुकान में घुसकर युवकों ने मचाया बवंडर, सुपरवाईजर और सेल्समैन बुरी तरह से चोटिल

रायगढ़। चक्रधर नगर क्षेत्र के जमुना इन चौक में मौजूद अंग्रेजी शराब दुकान में शुक्रवार रात दुकान बंद होने के दौरान आ धमके। शराब की मांग करने पर सेल्समैन गार्ड द्वारा मना करना उन्हें इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने फिल्मी पटकथा की तर्ज पर शराब की बोतल, तलवार से हमला कर दिया। इस आपराधिक घटना से सेल्समैन तथा सुपरवाइजर बुरी तरह से चोटिल हो गए। जिनकी रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास का मामला पुलिस ने दर्ज की है।जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना इन चौक में मौजूद अंग्रेजी शराब दुकान में उस वक्त बवंडर मच गया जब शराब दुकान के कर्मचारी गार्ड के साथ मिलकर दुकान का शटर अपने निर्धारित समय पर बंद कर रहे थे। तभी कुछ युवक बाइक में आए और बंद शटर के अंदर घुस गए। बताया गया उक्त युवकों ने दुकान में घुसने पर दुकान के सेल्समैन एवं सुपरवाइजर ने आपत्ति करते हुए बाहर निकलने को कहते हुए समय खत्म हो, जाने का हवाला देकर बाहर निकालने लगे। यही बात उक्त युवकों को नागवार गुजरी।

Related Articles

Back to top button