छत्तीसगढ़बिलासपुर

शांति भंग के आरोपियों पर हुई करवाई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।स्थानीय कतिया पारा जूना बिलासपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क पर लड़ाई झगड़ा कर दहशत फैलाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कतिया पारा में कुछ युवकको ने आपस मे मारपीट व लड़ाई झगड़ा किया हैं, जिनके पास हथियार भी थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो के जरिये आरोपियों की पहचान की। जिन्हें शांति भंग करने के आरोप में अलग-अलग धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि अगर भविष्य में भी उसे ऐसे किसी भी अपराध के घटित होने का वीडियो मिलता है तो उस पर पुलिस इसी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button