छत्तीसगढ़बिलासपुर

संत निरंकारी मिशन द्वारा छट घाट में सफाई की गई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा अपने आराध्य बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन पर दुनिया भर में स्वच्छ जल, स्वच्छ मन अभियान चलाया गया। इसके तहत 900 से अधिक शहरों में 1500 स्थानो पर जल स्रोतों की सफाई की गई। सतगुरु माता जी के आह्वान पर नगर में भी विगत वर्ष की भांति इस बार भी संत निरंकारी मिशन से जुड़े करीब ढाई सौ वालंटियर छठ घाट पहुंचे, जहां विशेष स्वच्छता अभियान के तहत साध संगत एवं सेवा दल द्वारा नदी और छठ घाट की सफाई की गई। सुबह 7:00 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक छठ घाट की एक- एक इंच जमीन साफ कर दी गई।संत निरंकारी मिशन प्रोजेक्ट अमृत के तहत हर वर्ष इस तरह के जनहितकारी कार्य करता है। जल स्रोतों की सफाई के साथ मानव- मानव के बीच प्रेम पैदा करने का भी प्रयास मिशन कर रहा है। यही कारण है कि छठ घाट पर स्वच्छता मिशन में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने भी सहयोग किया। मंच के अध्यक्ष ने कहा कि वे निगम आयुक्त से मिलकर इस बात की मांग करेंगे कि छठ घाट पर कम से कम सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जाए । मानव को हो मानव से प्यार की भावना के साथ जुटे संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स ने श्रमदान करते हुए छठ घाट की सफाई की। साथ ही अन्य लोगों को भी इस तरह के सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button