सारंगढ़ बिलाईगढ़
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक कल से बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में
रायगढ़| छत्तीसगढ़ शासन खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन स्व. बीआर यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र बहतराई जिला-बिलासपुर में होने जा रहा है। इसमें पुरुषों के लिए 19 सितंबर और महिलाओं के लिए 21 सितंबर को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सहायक संचालक खेल व युवा कल्याण रायगढ़ ने बताया कि संभाग स्तरीय ओलिंपिक में जिला रायगढ़ से कुल 16 खेलों के लिए 190 पुरुष, 184 महिला व 20 ऑफिशियल्स सहित कुल 394 सदस्यीय दल भाग लेंगे।