
सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । नगर में सड़क के गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।गत गुरुवार को दोपहर एक बाइक सवार की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। स्थानीय मंगला के गैराज में काम करने वाला युवक गुरुवार दोपहर कुदुदंड की ओर से बाइक पर सवार होकर मंगला जा रहा था। गैरेज जाने के रास्ते में कुदुदंड मिट्टी टीले के पास अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसके सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई। लहू लुहान हो चुके बाइक सवार को तत्काल लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस में सूचना दे दी गई है।






