सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों की बालिकाओं को शिक्षा की दिशा में सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और विशिष्ट अतिथि बी पी सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी खुर्द में हुआ इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बांधी ने कहा कि यह योजना बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके स्कूल तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करने का एक महत्वपूर्ण साधन साबित हो रही है।डॉ. बांधी ने बताया कि सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत वर्ष 2004-2005 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में की गई थी, और तब से अब तक लाखों बालिकाओं को इस योजना के तहत साइकिल वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की नींव होती है, और इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की स्कूल छोड़ने की दर में भी कमी आई है।उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की है, ताकि वे आसानी से स्कूल पहुंच सकें और उनकी शिक्षा में बाधा न आए। यह योजना न केवल उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने का एक प्रयास भी है।