छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

“सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न”

सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान करने दिखा खासा उत्साह

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 11 फरवरी 2025// राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़ भटगांव सरसीवा पवनी सरिया बरमकेला के सभी 90 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। सबेरे से ही मतदान को लेकर सभी वर्गों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवा, दिव्यांगजन व वरिष्ठजन सहित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। सभी नगरीय निकायों में प्रातः 08 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस दौरान लोगों ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाईड एवं मतदान संगवारियों ने भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

मतदान केन्द्र में की गई व्हीलचेयर की व्यवस्था

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसका सभी दिव्यांगजनों ने उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा की सराहना की।

Related Articles

Back to top button