Blogछत्तीसगढ़

सुकमा में 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर:जगरगुंडा इलाके में थे सक्रिय, शासन की नीति का मिलेगा लाभ

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, संदीप मित्तल एडिशनल एसपी सुकमा, प्रभात कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर, निरीक्षक उत्तम सिंह गावड़े प्रभारी नक्सल सेल के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

सरेंडर करने वाले नक्सली

मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर उईका लखमा, डीएकेएमएस सदस्य बुधराम, डीएकेएमएस सदस्य नरसिंह, डीएकेएमएस सदस्य टांगरू कुंजाम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी रत्ती, मिलिशिया सदस्य ​​​​​​​तेलाम अर्जुन, ​​​​​​​मिलिशिया सदस्य ​​​​​​​मड़कम सुरेश, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ कुंजाम नन्दा, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ सोड़ी समर, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ काको चिल्को।

सुकमा पुलिस के सामने 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्म समर्पण करने वाले सभी नक्सली जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। सुकमा पुलिस पूना नर्कोम अभियान चला रही है। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।

नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा व उनके शोषण, अत्याचार व बाहरी नक्सलियों के भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर शनिवार 9 दिसंबर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 5 महिला सहित 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया। सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसपी किरण चव्हाण, संदीप मित्तल एडिशनल एसपी सुकमा, प्रभात कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर, निरीक्षक उत्तम सिंह गावड़े प्रभारी नक्सल सेल के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

सरेंडर करने वाले नक्सली

मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर उईका लखमा, डीएकेएमएस सदस्य बुधराम, डीएकेएमएस सदस्य नरसिंह, डीएकेएमएस सदस्य टांगरू कुंजाम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी रत्ती, मिलिशिया सदस्य ​​​​​​​तेलाम अर्जुन, ​​​​​​​मिलिशिया सदस्य ​​​​​​​मड़कम सुरेश, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ कुंजाम नन्दा, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ सोड़ी समर, मिलिशिया सदस्य​​​​​​​ काको चिल्को।

सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button