छत्तीसगढ़कोरबापाली

सेवा पुस्तिका अद्यतन हेतु शिविर का आयोजन


सुरेन्द्र सिंह ठाकुर/पाली/शिक्षकों का दर्पण होता है सेवा पुस्तिका,जितना स्वच्छ,पारदर्शी कार्य शिक्षक करेंगे उतना ही अच्छा प्रतिबिंब भी परिलक्षित होंगे।माननीय उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर तथा माननीय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के निर्देशन में विकास खण्ड पाली में 14 मई से 26 मई 2024 तक कुल 8 कार्यालयीन दिवस तक सेवा पुस्तिका संधारण शिविर का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी पाली माननीय श्री श्यामानंद साहू के द्वारा किया जा रहा है।यद्यपि विकासखंड पाली में शिक्षा अधिकारी द्वारा समय-समय पर प्राथमिकता के साथ शिक्षकों को परेशानी से बचाने उक्त कार्य संपन्न करवाते रहे हैं,जिला प्रशासन के निर्देशन के बाद सोने में सुहागा साबित हो गया है।आज द्वितीय दिवस में अधिकतर कर्मचारियों(प्रधान पाठक माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला,शिक्षक,नियमित शिक्षक,सहायक शिक्षक/ शिक्षिकाओ तथा समस्त भृत्य) कार्यालय पहुंचकर अपनी सेवा पुस्तिका को क्रमवार बारीकियों से ध्यान देकर शांतिपूर्वक अद्यतन करवा रहे हैं। संकुलवार दिवस निर्धारित कर दिया गया है उक्त दिवसों में संबंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित होकर सहयोग कर रहे हैं,ग्रीष्मावकाश में उक्त संधारण कार्य होने से बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में विपरीत असर नहीं पड़ेगा,समय पर्याप्त होने के कारण शिक्षक अपनी सेवा पुस्तिका इत्मीनान से अपडेट करवा रहे हैं,चाही गयी दस्तावेज जो अपूर्ण है,सत्य प्रतिलिपि भी संबंधित शाखा में जमा कर शिक्षक संतुष्ट हो रहे हैं। प्रशासन के इस महत्वपूर्ण निर्णय से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है पूरे दिवस शिक्षा अधिकारी तथा कार्यालय के सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित होकर शिविर को सफल बना रहे हैं।आने वाले दिनों शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।सत्र 2024-25 मिशन मोड में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य सवारने के लिए होंगे।*

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button