छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

◼️मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ ने कार्यशाला आयोजित कर दी प्रशिक्षण

स्कूल बनेंगे तंबाकूमुक्त संस्थान


भटगांव-12दिसंबर2023/ जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफ. आर. निराला ने विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय/अशासकिय विद्यालयों के संस्था प्रमुखो प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयको की कार्यशाला सह प्रशिक्षण स्थान-सारबिला कोचिंग सेंटर भटगांव में आयोजित कर तंबाकू व उसके उत्पादो के सेवन से छात्र/छात्राओं का मन मस्तिष्क प्रभावित होने के साथ ही साथ स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है। इस वविषय विशेष फोकस करते हुए सभी बैठक में उपस्थित सन्स्था प्रमुखों को विशेष प्रशिक्षण दिया एवं हर विद्यालय के बाहर मुख्य द्वार के पास बोर्ड लगाया जाएगा जिसमें तंबाकू मुक्त शिक्षण सन्स्थान लिखा रहेगा हर स्कूल में तम्बाकू निषेध कमेटी का भी गठन किया जाएगा जिसमे शिक्षक छात्र और स्वैच्छिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उक्त प्रशिक्षण में आगे और विस्तारित रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने बताया कि स्कूली बच्चों को दी जाने वाली आयरन की टेबलेट एन डी डी की टेबलेट एवं चिरायु टीम के उपयोगिता एवं विशेषता को भी विस्तृत रूप में बताया आज के कार्यशाला सह प्रशिक्षण में मुख्य रूप से डॉ इंदु सोनवानी,डॉ प्रकाश कुर्रे,डी पी एम नंद लाल इज़ातदार,डॉ पी डी खरे,विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ एस एन साहू,विकास खंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे,बालवाड़ी नोडल बिलाईगढ़ संजीव राजेत्री,प्राचार्य,संकुल समन्वयक एवं अशासकीय विद्यालयों के सन्स्था प्रमुख उपस्थित रहे

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button