छत्तीसगढ़बिलासपुर

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा निकालने तैयारी हेतु हुई बैठक

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारी है। इसी संबंध में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई ,जहां आगामी आयोजन को और भी भव्य बनने पर विचार मंथन हुआ।

सनातनी प्रयासों से श्री अयोध्या धाम में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद मिले प्रभु राम लला के मंदिर से पूरा सनातनी समाज अभूतपूर्व उत्साह से ओतप्रोत है। यही उत्साह इस वर्ष हिंदू नव वर्ष में भी नजर आने वाला है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 पर पुलिस मैदान से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है, इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन रविवार को एक होटल में किया गया।हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति ने बताया कि विगत 9 वर्षों से भी बड़ी और भव्य शोभा यात्रा इस वर्ष निकाली जाएगी। इसे किस तरह से भव्यता और दिव्यता प्रदान की जाए, इसी पर विचार मंथन किया गया। इस वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल 2024 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 हिंदू नव वर्ष पर यह शोभायात्रा निकलनी है, जिसमें आशानुरूप राम लला छाए रहेंगे। इस वर्ष के आयोजन को भव्य बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले हैं, जिसमें से एक है, इस बार शोभायात्रा के पश्चात अरपा मैया की महा आरती का। सभी ने प्रस्ताव दिया कि शोभायात्रा के समापन स्थल रामसेतु में अरपा मैया की भव्य आरती की जाए, इसके अलावा शोभायात्रा से पहले 15 हजार भगवा ध्वज वितरण, चौक चौराहा में विशेष सजावट, कई विशेष झांकियों को आयोजन में शामिल करने पर विचार किया गया। अनुमान है कि इस वर्ष इस शोभायात्रा में एक लाख से अधिक सनातनी सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा पुलिस मैदान से निकाल कर तारबाहर चौक, गांधी चौक होते हुए मुख्य बाजार से गुजरकर चांटापारा पहुंचेगी। इस वर्ष के आयोजन में मातृ शक्तियों के भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।आजादी के बाद तत्कालीन राजनीतिक दलों की कार्यशैली के चलते अनजाने में ही हिंदुओं में एक अपराध बोध का भाव उत्पन्न हुआ था, जहां वे अपने धार्मिक आयोजनों को करने में भी संकोच अनुभव करते थे, लेकिन 2014 के बाद से पूरा दृश्य बदल गया ।आज हिंदू स्वयं को हिंदू कहने में गौरवान्वित अनुभव करता है।
यही कारण है कि साल दर साल हिंदू आयोजनों की भव्यता बढ़ती
जा रही है। इन्हीं में से हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा भी एक है, जिसे
इस बार और भी विशाल एवं भव्य बनाने में आयोजन समिति के
एक-एक सदस्य जुटे हुए हैं, जिनका दावा है कि इस बार की शोभायात्रा यादगार रहेगी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button