
सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। नगर के अधिवक्ता गणों ने जयप्रकाश चंद्रवंशी बीजेपी के प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ, एवं सह संयोजक बृजेश ,ऋषिराज ,के नगर आगमन पर छत्तीसगढ़ सर्किट हाउस में जाकर सौजन्य भेंट किया ।इस अवसर पर उन्हें,फूलों का गुलदस्ता भेंटकर वेलकम स्वागत किया गया। तथा सामान्य चर्चा के बाद ,प्रदेश संयोजक जी के द्वारा आगामी नगर निगम चुनाव एवम् पंचायत चुनाव कार्य संबधित मार्गदर्शन और दिशानिर्देश दिया गया। स्वागत करने वाले अधिवक्ता गण के दल में भरत लाल लोनिया ,ज्ञानेश्वर सिंह,लक्ष्मी कांत पांडे जी ,विकास तिवारी तथा बीजेपी के सदस्य अधिवक्ता गण समलित थे।






