छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसपी रजनेश सिंह ने किया चकरभाठा थाने का आकस्मिक निरीक्षण

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा थाना चकरभाठा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहाँ उनके द्वारा थाना के अपराध जरायम और मर्ग जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया गया। पेंडिंग मर्ग और अपराध को निकाल हेतु निर्देशित किया गया तथा रजिस्टर का अच्छे से संधारण हेतु निर्देशित किया गया ।
चोरी और नक़बज़नी के अपराध में कमी लाने हेतु पुराने जेल से छूटे अपराधियों पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने सरप्राइस चेकिंग करने तथा नक़बज़ानी की घटना अधिक से अधिक रिकावरी लाने हेतु निर्देशित किया गया । पूर्व वर्ष में रिकवरी 20% था। उसे बढ़ा कर 60% करने कहा गया। थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी घटना स्थल का स्वयं निरीक्षण करे ।सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु लोगो को ट्रैफ़िक नियम जागरूक करने के साथ साथ सतत कार्यवाही करे। और दुर्घटना के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने हेतु सही और पर्याप्त साक्ष्य संकलन करे। थाना के स्टाफ़ को सभी प्रकार के काम लेवे। रीडर और सीसीटीएनएस ऑपरेटर अन्य सभी स्टाफ़ को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देवे। थाना में सभी काम सभी को आना चाहिए ऐसी ट्रेनिंग और मौक़ा देवे । थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा हवालात, मालखाना, और स्टोर रूम का अवलोकन किया गया। कुछ सुधार हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button