छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री चौहान ने बरमकेला क्षेत्र के स्कूल, छात्रावास एवं धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़/11 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने बरमकेला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोंगरीपाली का निरीक्षण किया एवं कक्षा 7 के छात्रों से 13 एवं 17 का पहाड़ा पूछा, छात्रों ने उत्साहपूर्वक पहाड़ा बताया तो कलेक्टर ने खुश होकर छात्राओं को चाकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री चौहान ने बच्चों संग साथ बैठकर मध्याहन भोजन ग्रहण किया। भोजन उपरांत कलेक्टर ने कृषि मंडी डोंगरीपाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तौल की जानकारी, हमालों की संख्या, बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली एवं स्वयं कम्प्यूटर में जांच किया। इसके साथ ही धान विक्रय करने आए किसानों से धान की पैदावार के बारे में जानकारी ली और नमी की जांच की। उपस्थित किसानों एवं स्थानीय नागरिकों ने इस दौरान एटीएम की मांग किए, जिस पर कलेक्टर ने जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम दुलोपाली में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने रहे आवास का निरीक्षण किया और हितग्राही रामजीलाल साव के घर जाकर उन्हें अपने हाथों से एक घरेलु उपयोग के पुरस्कार प्रदान किया, जिस पर श्री साव ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने बरमकेला तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया एवं उपस्थित स्टाफ से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लिया। लंबित मामलों के तत्काल निराकरण के लिए पटवारियों की बैठक लेकर आर.बी.सी. 6(4) के प्रकरणों का प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम वासु जैन, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, तहसीलदार आयुष तिवारी, बरमकेला बीईओ एवं प्राचार्य नरेश चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button