देश दुनिया

केरल की सबसे उम्रदराज स्टूडेंट कार्तियानी का निधन:96 साल की उम्र में चौथी की परीक्षा दी; राष्ट्रपति भी सम्मानित कर चुके

केरल के साक्षरता मिशन में सबसे उम्रदराज स्टूडेंट बनी कार्तियानी अम्मा का मंगलवार-बुधवार की रात अलाप्पुझा जिले के चेप्पाड गांव में निधन हो गया। 101 साल की अम्मा कई दिनों से बीमार चल रही थीं।

उन्होंने 96 साल की उम्र में स्टूडेंट बन इतिहास रचा था। साथ ही उन्होंने चौथी क्लास के बराबर की परीक्षा ‘अक्षरलक्षम’ में दो सब्जेक्ट में पूरे नंबर और लिखने में 40 में से 38 नंबर हासिल किए थे।

केरल सरकार के साक्षरता मिशन के साल 2018 में अम्मा सबसे ज्यादा उम्र वाली स्टूडेंट थीं। साल 2019 में वो कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग गुडविल एंबेसडर बनीं। मार्च, 2020 में महिला दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नारी पुरस्कार से सम्मानित किया था।

मार्च 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था।
मार्च 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था।

शिक्षा मंत्री ने दिया था लैपटॉप
अम्मा के पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ ने उन्हें लैपटॉप दिया था। बाद में अम्मा ने चौथी क्लास पास की। अम्मा कभी स्कूल नहीं गईं थीं। वो मेड और स्वीपर का काम करती थीं।

तत्कालीन शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ ने कार्तियानी अम्मा को लैपटॉप दिया था।
तत्कालीन शिक्षा मंत्री सी. रवींद्रनाथ ने कार्तियानी अम्मा को लैपटॉप दिया था।

केरल के CM ने दुख जताया
केरल के CM पिनाराई विजयन ने अम्मा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- कार्तियानी अम्मा के निधन से गहरा दुख हुआ, जिन्होंने राज्य साक्षरता मिशन के तहत सबसे ज्यादा उम्र की स्टूडेंट बनकर इतिहास रचा। उनका निधन हमारे साक्षरता आंदोलन के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति है।

Related Articles

Back to top button