कोसीरसारंगढ़ बिलाईगढ़
“कोसीर थाना प्रभारी अमृत भार्गव और उनकी टीम की सख्त कार्रवाई: 100 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को भेजा जेल!”
यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के घर पर घेराबंदी की और कच्ची शराब एवं संबंधित सामग्री को जब्त किया। चूंकि यह मामला अजमानतीय प्रकृति का है, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी अमृत भार्गव और उनकी टीम के प्रआर अनिल जायसवाल, अंजना मिंज, आरक्षक गौतम भारती और नरेन्द्र चंद्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई ने अवैध शराब के कारोबार को एक बड़ा झटका दिया है।