रायपुर, 30 जनवरी 2025: खमतराई पुलिस ने आम जनता को डराने-धमकाने वाले एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना विवरण: पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर खुलेआम लहरा रहा है और लोगों में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी अमित विश्वकर्मा (24 वर्ष), पिता राजेश विश्वकर्मा, निवासी गणेश नगर कुरा, वार्ड क्रमांक 11, थाना धरसीवा, रायपुर को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया और उसके खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 69/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की अपील: रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हथियार के साथ देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराध पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।