छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
गांवों में जाकर डॉक्टर करेंगे इलाज
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 21 जनवरी 2025/ ग्रामीणों के इलाज के लिए 22 जनवरी को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बिलाईगढ़-स, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम घोठला बड़े तथा सहसपानी के आश्रित गांव टेढ़ीनाला में, बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम छुइहा में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट की टीम स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इस वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था रहेगी।