सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । गौ सेवा धाम से गौ कृपा महोत्सव श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया जिस हेतु कलश यात्रा शहर के सेवा धाम से निकाली गई । कलश यात्रा मिलन मंदिर पर जाकर के संपन्न हुई, एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गौ सेवा धाम के गौ सेवकों के सहित पर नरेंद्र यादव बजरंग अग्रवाल विपुल शर्मा गोपाल कृष्ण रामानुज दास शत्रुघन यादव आशीष त्रिपाठी विष्णु साहू संजय साहू रवि पटेल आदर्श शर्मा नीरज पटेल बंटी गुप्ता पुष्पदंत शर्मा अमित खंडेलवाल दिव्यांश रजक विकास यादव शुभम शुक्ला शिवांश पांडे आभा वाजपेई सुनीता साहू संतोष शर्मा, एवं जगह- जगह स्वागत कलश यात्रा के किए गए। जिस पर गोल बाजार पर हिमांशु गुप्ता सदर बाजार पर डॉक्टर ललित मखीजा एवं करोना चौक पर अमित खंडेलवाल सिम्स चौक पर प्रप्पन मिश्रा जी ने स्वागत किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या पर गौ सेवक उपस्थित रहे ।