छत्तीसगढ़

ग्राम सांकरा में 79 ज्योति कलश प्रज्वलित, सरपंच ने सेवा समिति को भेंट की सामग्री

दुर्ग/30 मार्च 2025/ग्राम सांकरा स्थित शीतला माता मंदिर में चैत नवरात्र के पावन अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ 79 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। यह आयोजन रायपुर महामाया मंदिर की तिथि अनुसार संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रवि सिंगौर ने बस्ती सेवा समिति को 10,000 रुपये मूल्य की झंझ, मजीरा, ढोल-बाजा तथा अन्य सेवा सामग्री प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक आयोजनों को अधिक भव्य बनाना और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। समिति के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए सरपंच का आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि इन सामग्रियों का उपयोग भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जाएगा।

पूरे आयोजन में भक्तों ने भजन-कीर्तन कर श्रद्धा प्रकट की और मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों ने इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार श्रद्धा और आस्था के साथ आयोजन होते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button