छत्तीसगढ़बिलासपुर

चरित्र शंका पर युवक ने कर दी नर्स की पिटाई आरोपी‌ गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नर्स के परिचित युवक ने चरित्र शंका करते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। जिला अस्पताल में काम करने वाली नर्स के घर घुसकर उसके ही कथित दोस्त ने मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई। घटना कुछ इस प्रकार है कि कुनकुरी जशपुर निवासी आरती गुप्ता नगर के कर्बला इलाके में किराए का मकान लेकर रहती है,और जिला अस्पताल में नर्स का काम करती है। शनिवार सुबह उसके घर में हरदी डीह निवासी धनराज चंद्रा घुस आया और उसके साथ गाली गलौच और मारपीट कर दिया। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गत17 मई को आरती गुप्ता किसी काम से रायपुर गई थी, जहां से देर रात लौट कर वह अपने घर कबीर हाउस में अपनी सहेली गीतू चंद्रा के साथ उसके घर पर रूक गई थी।फिर 18 मई को तड़के करीब 4:00 बजे उसका परिचित युवक धनराज चंद्रा घर के भीतर घुस आया और यह शक करने लगा कि उसके किसी और के साथ संबंध है और वह इसीलिए रायपुर उससे मिलने गई थी। इसी बात पर गली गलौच करते हुए उसने आरती की पिटाई कर दी, जिससे आरती को चोट आई है। इस दौरान धनराज चंद्रा ने नर्स के मोबाइल को पटक कर उसे भी तोड़ दिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी।

Related Articles

Back to top button