रायपुर: 30/जनवरी 25 थाना खमतराई पुलिस ने टिम्बर मार्केट पार्किंग के पास भनपुरी में आम लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना विवरण: 30 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर खुलेआम लहरा रहा है और लोगों में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी केशव वर्मा (23 वर्ष), पिता बलदाऊ वर्मा, निवासी वार्ड नंबर 3, मुक्तिधाम के पीछे, साहू पारा, धरसींवा को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया और उसके खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 68/2025, धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस का बयान: अधिकारियों ने बताया कि शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।