छत्तीसगढ़बिलासपुर

धोखे में जहर पिलाकर प्रेमिका की जान लेने वाला प्रेमी हुआ गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने उस धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी जान लेने की अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली और धोखे से जहर पिलाकर प्रेमिका की जान ले ली। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किरारी में रहने वाली 22 वर्षीय मीना पटेल गांव के ही सुरेश साहू से बेइंतहा प्रेम करती थी। पिछले कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन इसी बीच सुरेश साहू की कहीं और सगाई हो गई तो सुरेश ने मीना को रास्ते से हटाने के लिए पूरी योजना बनाई। वह 4 अप्रैल को अपनी प्रेमिका मीना पटेल से मिलने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी पहुंचा और इस सगाई के लिए खुद को दुखी बताते हुए मीना पटेल से कहा कि अगर हम दोनों साथ- साथ जी नहीं सकते हैं तो क्या हुआ साथ मर तो सकते हैं। सुरेश साहू ने जहर पीकर खुदकुशी करने की बात कही। अपने प्रेमी पर पूरी तरह भरोसा करने वाली मीना पटेल इसके लिए तैयार हो गई।
सुरेश साहू के पास मौजूद कीटनाशक को मीना पटेल ने पी लिया ,लेकिन सुरेश साहू अपने योजना के कामयाब होते ही मीना पटेल को उसी हालत में छोड़कर भाग गया। कीटनाशक पीने से मीना पटेल की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। बाद में उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान 5 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस तब से धोखेबाज प्रेमी को ढूंढ रही थी। आखिरकार पुलिस ने 26 साल के सुरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button