छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
नवाचार : संजय चौहान ने चुनई मड़वा से हल्दी रस्म का शुरुआत किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 मई 2024/ लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व को मजबूत बनाने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के संजय चौहान ने एक नवाचार किया है। इस नवाचार में उन्होंने मतदान दिवस पर अपने मंडप की पहली हल्दी रस्म की शुरुआत देवगांव मतदान केंद्र के “चुनई मड़वा” से की। इस हल्दी रस्म को परंपरा अनुसार पूरा करने में दो महिलाओं ने मंडप में साथ दिया। मतदान दिवस की संध्या में संजय चौहान के घर में उनके विवाह का वास्तविक हल्दी रस्म की शुरुआत किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इस मतदान केंद्र देवगांव को विवाह की थीम पर सजाया गया था, जहां वास्तविक दूल्हा ने विवाह का पहला हल्दी रस्म किया।