छत्तीसगढ़बिलासपुर

पाइप चोरी करने वाला गिरफ्तार तो वहीँ मारपीट का आरोपी भी पकड़ा गया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। श्रीराम रेडीमिक्स कंपनी के सुपरवाइजर अजय सिंह ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि कंपनी द्वारा अशोकनगर सरकंडा में सामान रखने के लिए यार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जहां काम में आने वाले लोहे के पाइप, स्टैंड आदि रखे हुए थे।

21 मई सुबह करीब 6:00 बजे जब सुपरवाइजर यार्ड में पहुंचा तो देखा कि 6 नग लोहे का पाइप और पाइप रखने का दो स्टैंड गायब है। यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि 21 मई की रात एक से 1:30 बजे के बीच गुड लक फर्नीचर का पिकअप वाहन यार्ड में पहुंचा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप के ड्राइवर शिवा यादव की खोज खबर शुरू की, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने छोटा हाथी में भरकर पाइप ले जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ₹50,000 कीमती पाइप को बरामद किया है। साथ ही पिकअप को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने पाइप चुराने वाले छोटा हाथी के चालक शिवा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इधर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और न देने पर गाली गलौज मारपीट करने वाले राज बुधवानी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। राज बुधवानी ने बुधवार को नरेंद्र सोनी नामक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे और नहीं देने पर गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ मारपीट की थी। ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे रेलवे ट्रैक के पास से घेराबंटी कर पकड़ा। पुलिस इस तरह के गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने की बात कह रही है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध भी पंजीकृत किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button