
बिलासपुर 22 जनवरी 2026(आरएनएस) प्रतियोगी छात्र जगत के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। शहर में अब एजुकेशन हब का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए गवर्नमेंट स्कूल के पास मधुबन क्षेत्र में 16 एकड़ जमीन का चयन किया है। यहां नालंदा परिसर में समुचित सुरक्षित और व्यवस्थित शैक्षणिक केंद्र होगा जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों को सुविधाजनक अवसर प्राप्त होगा। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र ही यह परिसर सुविधाजनक और व्यवस्थित रूप से निर्मित होकर छात्रों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
शहर में किराए में चल रही कोचिंग इंस्टिट्यूट
बिलासपुर में इस समय 52 से अधिक कोचिग संस्थान संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश कोचिंग सेंटर किराए के कमरे में चल रहे हैं, जहां सुरक्षित वातावरण का पूरी तरह अभाव है।इन भवनों में छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत होने के बाद बिलासपुर प्रशासन भी सतर्क हुआ। प्रशासन ने हर कोचिंग सेंटर का विस्तृत सर्वेक्षण कराया। और जो तथ्य सामने आए वे बेहद चिताननक जांच में पाया गया। अधिकतर कोचिंग सेंटर्स में आग से बचाव सुरक्षा और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। कई कोचिंग सेंटर तो निर्माण मानकों पर भी खरे भी नहीं निकले।





