सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। खुदकुशी के लिए मजबूर करने के मामले में फरार कांग्रेस नेता तैयब हुसैन के खिलाफ पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। सरकंडा निवासी रज्जब अली की पुश्तैनी जमीन जबरन हड़पने के मामले में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली थी। रज्जब अली खुद भी कांग्रेस का नेता था। इस मामले में पुलिस पहले ही कांग्रेसी अकबर खान को गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अकबर खान और तैयब हुसैन का नाम गुंडा सूची में भी शामिल किया गया है। तैयब हुसैन के खिलाफ सरकंडा थाने में धारा 306 34 का मामला दर्ज है तो वहीं सिविल लाइन में धारा 294 506 451 34 का मामला पंजीबद्ध है। मसनगंज निवासी पूर्व पार्षद, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की तलाश पुलिस लंबे अरसे से कर रही है। तैयब हुसैन वही है जिसने नगर के तत्कालीन विधायक शैलेश पांडे का गिरेबान पकड़ लिया था। इस बीच 25 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि तैयब हुसैन भारतीय नगर में किराए का मकान लेकर वहां छिप कर रह रहा है। पुलिस ने वहां छापा मारा लेकिन तैयब हुसैन हाथ नहीं लगा। इधर भाजपा की सरकार बनने के बाद से पुलिस पर लगातार तैयब हुसैन की गिरफ्तारी का दबाव है, जिसके बाद पुलिस ने तैयब हुसैन के बारे में किसी भी तरह की सूचना देने या उसे गिरफ्तार कराने वाले के लिए ₹5000 के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने इसके लिए कई फोन नंबर जारी किये है, जिस पर कोई भी सूचना दे सकता है। इन सूचनाओं को गोपनीय रखा जाएगा।तैयब हुसैन के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक के नंबर 07752 223330 या मोबाइल नंबर 9479193001, एडिशनल एसपी के दूरभाष क्रमांक 0775222191 या उनके मोबाइल नंबर 94791 93302 और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल फोन नंबर 07752 228504 या मोबाइल नंबर 9479 193099 पर सूचना दिया जा सकता है।
Read Next
4 days ago
दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के लिए शनिवार को खुले रहेंगे ट्रेज़री
4 days ago
तंबाखू उत्पाद नियम का उल्लंघन करने वालों 64 दुकानदारों से 15 हजार किया गया जुर्माना
4 days ago
उत्तर बस्तर में ऐतिहासिक सफलता: दण्डकारण्य क्षेत्र के 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, अबूझमाड़ नक्सल मुक्त होने की ओर — पुनर्वास से पुनर्जीवन, जगदलपुर पुलिस लाइन में हुआ आत्मसमर्पण समारोह
5 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
5 days ago
अमीन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
5 days ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी प्राचार्यों को दो टूक कहा : आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार आना चाहिए
5 days ago
हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में बैंकर्स अपना बहुमूल्य योगदान दें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे
5 days ago
जिला अस्पताल सारंगढ़ में हुआ शिशु वार्ड का शुभारंभ : अब नहीं होगा गंभीर बच्चों को बाहर रिफर
5 days ago
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर
5 days ago
उत्तर बस्तर और अबूझमाड़ हुए नक्सलमुक्त — बस्तर में शांति और विकास का नया युग : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Related Articles
Check Also
Close