छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण : नामांकन की अंतिम तिथि 3 फ़रवरी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है, जिसका नामांकन कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में होगा। जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 के अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में बोन्दा, नौघटा, पिहरा, भीखमपुरा, लिप्ती, पंचधार, नदीगांव, रानीडीह, भठली, पोरथ, बोरिदा, सांकरा, बार, सुखापाली, कण्डोला, कान्दुरपाली, कंचनपुर (स), लुकापारा, महाराजपुर, बुदबुदा, सूरसी, तोरा, जामपाली, बरपाली गांव शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 22 ग्राम पंचायत में मानिकपुर, छेवारीपाली, साल्हेओना, बरगांव, बिलाईगढ (अ), कटंगपाली (ब), गोबरसिंहा, मारोदरहा, बड़े आमाकोनी, डभरा, लोधिया, गिरहूलपाली, जलगढ़, अमुर्रा, सण्डा, देवगांव, अमेरी, बोरे, पिकरीमाल, कंचनपुर (ब), खैरगढ़ी, झनकपुर गांव शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 के लिए अनारक्षित महिला पद हेतु संबंधित 23 ग्राम पंचायत में बोईरडीह, कोतरा, बड़े नवापारा, लिंजीर, बुदेली, खोरीगांव, कर्राकोट, कटंगपाली (ब), बेंगची, बिलाईगढ़ (ब), कमरीद, कंठीपाली, रिसोरा, धुमांभाठा, खिचरी, कुम्हारी, हिर्री, तौसीर, सेमीकोट, बहलीडीह, लेन्धरा, सराईपाली, चांटीपाली शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 के लिए अनुसूचित जनजाति महिला पद हेतु संबंधित 27 ग्राम पंचायत में सहजपाली, कपरतुंगा, बारादावन, अमोदा, करनपाली, बैगीनडीह, सकरतुंगा, धनीगांव, करपी, हट्टापाली, जोगनीपाली, तरेकेला, दुलोपाली, झिंकीपाली, डोंगरपाली, घोघरा, खम्हरिया, झाल, जीरापाली, कोकबहाल, डूमरपाली, गौरडीह, बिर्नीपाली, पडकीडीपा, परधियापाली, धौरादरहा, विष्णुपाली शामिल है।

Related Articles

Back to top button