महेश आचार्य ने अपने संबोधन में कहा, “मेरी हर सफलता के पीछे मेरी पत्नी का अटूट समर्थन और प्रेम है। वह न केवल मेरे हर फैसले में मेरा साथ देती हैं, बल्कि अपने धैर्य और समझदारी से मेरे जीवन को सुंदर बनाती हैं।”
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती महेश आचार्य ने हर मेहमान का सादगी और स्नेह से स्वागत किया। उनकी आत्मीयता ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इस आयोजन में पति-पत्नी के बीच की आपसी समझ और एक-दूसरे के प्रति सम्मान झलकता रहा।
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा, “महेश आचार्य और उनकी पत्नी का रिश्ता प्रेरणादायक है। उनका एक-दूसरे के लिए प्रेम और सहयोग हमारे समाज के लिए एक आदर्श है। हम उनके दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना करते हैं।”
इस मौके पर यूनियन के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महेश आचार्य का निजी और सामाजिक जीवन एक मिसाल है, और उनकी धर्मपत्नी उनके हर कदम पर उनका संबल बनी रहती हैं।
यह जन्मदिन न केवल महेश आचार्य के लिए खास था, बल्कि उनके और उनकी धर्मपत्नी के आपसी स्नेह की अनोखी मिसाल भी बन गया।